-
Advertisement
महिला पहलवान को लेकर पुलिस पहुंची बृजभूषण के घर
नई दिल्ली। महिला पहलवानों (Women Wrestlers) के यौन उत्पीड़न (SexualExploitation) के आरोपी रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के घर शुक्रवार को फिर पुलिस (Delhi Police) पहुंची। पुलिस के साथ बृजभूषण पर आरोप लगाने वाली महिला पहलवान भी थी। वह करीब 15 मिनट तक बृजभूषण के घर पर रहीं। पहलवान की पहचान अभी साफ नहीं हुई है। माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस क्राइम सीन क्रिएट करने के लिए महिला पहलवान को अपने साथ लेकर गई थी। अभी इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।
इंटरनेशनल रेफरी का आया बयान
इस बीच, एक इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस को दिए बयान में कहा कि इवेंट में बृजभूषण पहलवानों को छू रहे थे। महिला रेसलर असहज नजर आ रही थी। उसने बृजभूषण को धक्का भी दिया था। ऐसा लगता है कि उस दिन कुछ तो गलत हुआ। बृजभूषण के खिलाफ 6 महिला पहलवानों ने यौन शोषण का केस दर्ज कराया था। दिल्ली पुलिस ने 2 महिला रेसलर, एक इंटरनेशनल रेफरी और एक कोच के बयान दर्ज किए हैं। बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों के विरोध के मामले में दिल्ली पुलिस ने बम बम महाराज नौहटिया की शिकायत पर एक्शन टेकन रिपोर्ट दायर की। दिल्ली पुलिस ने कहा कि पहलवानों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया था।
2 पहलवानों के दावों की पुष्टि
दिल्ली पुलिस को दिए बयान में 2010 की कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट (Commonwealth Gold Medalist) अनीता ने भी पहलवानों के दावों की पुष्टि की। अनीता ने कहा- महिला पहलवान ने बताया था कि बृजभूषण ने उसे कमरे में बुलाकर जबरन गले लगाया। वो पहलवान मेरे आगे रो पड़ी थी।
यह भी पढ़े:एशियाई खेलों में हिस्सा लेंगे प्रदर्शनकारी पहलवान, खेल मंत्री से मांगा समय