-
Advertisement
जीएनएम कोर्स में दाखिला शुरू, 45 संस्थानों में भरी जाएंगी 886 सीटें
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश नर्सिस रजिस्ट्रेशन काउंसिल (Himachal Pradesh Nursing Registration Council) ने 3 साल के जीएनएम कोर्स (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कोर्स के लिए पात्र अभ्यर्थी 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। हिमाचल के 45 जीएनएम प्रशिक्षण संस्थानों (GNM Training Instutute) में 886 छात्राओं को दाखिला दिया जाएगा। इनमें छह सरकारी और 39 निजी संस्थान शामिल हैं। सरकारी संस्थानों में 160 और निजी संस्थानों में 726 सीटों पर जीएनएम कोर्स के लिए दाखिला होगा।
जीएनएम में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के अभ्यर्थी भी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी के जमा दो कक्षा में 40 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं। अभ्यर्थी की आयु 17 और 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए आयु नियम अनुसार छूट दी गई है। जीएनएम कोर्स के लिए छात्राओं को ऑफलाइन फॉर्म एचपीएनआरसी (HPNRC) की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा जबकि आवेदन करने की फीस ऑनलाइन जमा करवानी होगी। सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 400 रुपये, अन्य वर्ग के लिए 200 रुपये फीस रखी गई है। फीस की ऑनलाइन रसीद फार्म के साथ डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च शिमला को भेजनी होगी। कोर्स में दाखिला लेने के लिए जमा दो के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट बनाई जाएगी। आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि 20 जुलाई रखी है। जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों के अभ्यर्थी 25 जुलाई तक फार्म निदेशक मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च शिमला के कार्यालय में भेज सकते हैं।
यह भी पढ़े:सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करना चाहते हैं तो इस जरूर पढ़े