-
Advertisement
अग्निवीर भर्ती ऑनलाइन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
शिमला। अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती (Army Recruitment)के लिए ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदित उम्मीदवारों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी हो गया है। सेना भर्ती कार्यालय शिमला (Army Recruitment Office Shimla)की भर्ती
निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया की युवा www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय शिमला के जिम्मेदारी के इलाकों में 3 जगहों पर ये परीक्षा अयोजित की जाएगी।
शिमला में HP College of Education और JCB Public Senior Secondary School, New Shimla और सोलन में Green Hills Engineering College, Solan परीक्षा केंद्र होंगे ।
ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल से 07 मई 2024 तक बताए हुए केंद्रों में होगी। सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने युवाओं से आवाहन किया है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड (Admit card download)करने में कोई भी परेशानी होने से भर्ती कार्यालय शिमला में संपर्क करें। भर्ती कार्यालय शिमला ऐसे
में सम्पूर्ण सहयोग करेगा।
केंद्रीय विद्यालय सलोह में रिक्तियां
ऊना। केन्द्रीय विद्यालय सलोह मे प्रथम से पांचवी कक्षा तक दो सेक्शन की अनुमति मिल चुकी है। विद्यालय की प्राचार्या नीलम गुलेरिया ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 से हर कक्षा के प्रति सेक्शन मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार 32 विद्यार्थी होंगे। उन्होंने बताया कि केवी सलोह में कक्षा एक में 64, दो में 27, तीन में 24, कक्षा चार में 19 और पांचवी में 20 रिक्तियां हैं। प्राचार्या ने बताया कि के केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए केन्द्रीय व प्रांतीय सरकार के विभागों व उपक्रमों मे कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों को वरीयता दी जाती है । इसके अलावा विद्यालय मे प्रवेश शुल्क मात्र 25 रुपए व तिमाही शुल्क कक्षा I&II के लिए 1500 रुपये, III से VIII तक 1800 रुपये है। केवी सलोह में कक्षा ग्यारवी (विज्ञान व वाणिज्य संकाय ) मे 32 रिक्तियां हैं। अभिभावक कक्षा II से V व XI (विज्ञान व वाणिज्य संकाय ) मे उपरोक्त रिक्तियों के लिए अपने बच्चों का पंजीकरण 25 अप्रैल तक विद्यालय कार्यालय मे सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक करवा सकते है | प्रचार्या ने विद्यालय में दो सेक्शन करने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं डीसी जतिन लाल व केन्द्रीय विद्यालय संगठन का धन्यवाद किया