-
Advertisement
Vastu Tips for Health: परिवार की अच्छी सेहत के लिए अपनाएं ये वास्तु नियम
Vastu Tips for Health: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। वास्तु शास्त्र के नियमों (Vastu Rules) पर कई लोग विश्वास करते हैं और उन्हें घर में अपनाते भी हैं। हर किसी को अपने परिवार के स्वास्थ्य की चिंता होती है। सभी यही चाते हैं कि उनके परिजन हमेशा हेल्दी रहें। कई बार सेहत का ध्यान रखने के बावजूद भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं व्यक्ति का पीछा नहीं छोड़ती। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप भी वास्तु के कुछ नियमों को ध्यान में रखकर इन समस्याओं से बच सकते हैं।
टपकता नल ठीक करवाएं
वास्तु शास्त्र में माना गया है कि टपकता हुआ नल आपके स्वास्थ्य को खराब कर सकता है। लगातार बूंदों का शोर आपके जीवन में कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसलिए अगर घर में नल टपके तो ठीक करवाएं।
सीढ़ियों के नीचे कुछ ना रखें
अच्छे स्वास्थ्य के लिए वास्तु में सीढ़ियों के नीचे की जगह को साफ और अव्यवस्था मुक्त रखने की सलाह दी जाती है।
दिशाओं को ध्यान में रखकर सोएं
वास्तु के अनुसार, हमेशा दक्षिण या पूर्व दिशा में सिर करके सोना चाहिए। भूलकर भी आपके पैर दक्षिण दिशा में रखकर ना सोएं। क्योंकि ऐसा करने पर आप तमाम तरह के मानसिक तनाव से घिर सकते हैं। यह आपके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डाल सकता है।
पढ़ाई के समय इस दिशा में रखें मुख
जब भी पढ़ाई करते हैं तो आपको अपना मुख पूर्व या उत्तर की ओर होना चाहिए, क्योंकि यह आपकी ऊर्जा को व्यवस्थित करने में मदद करता है। जिससे सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। यह अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी सिद्ध होता है।
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं। HimachalAbhiAbhi.Com इसकी पुष्टि नहीं करता। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें