- Advertisement -
कालका – शिमला हैरिटेज रेलवे ट्रैक ( Kalka – Shimla Heritage Railway Track) पर शुरु होने वाली रेल मोटर कार ( Rail motor car) के लिए आज से एडवांस ऑनलाइन और काउंटर बुकिंग ( Advance online and counter booking) शुरु हो गई है। पर्यटकों की सुविधा, और पर्वतीय यात्रा का आनंद लेने के लिये रेल मोटर कार की यह सुविधा 18 मार्च से शुरु होगी। इस मोटर कार का किराया 800 रुपए रखा गया है। कालका – शिमला ट्रैक पर जनवरी 2019 से मोटर कार का संचालन बंद था। रेलवे ने इस मोटर कार के समय पर एक अन्य गाड़ी शुरु कर दी थी। 18 मार्च से शुरु होने जा रही इस रेल मोटर कार का बेस फेयर 710 रुपए है इसके अलावा रिजर्वेशन चार्ज 50 रुपए, जीएसटी लगभग 40 रुपए है। ये सब मिलाकर किराया 800 रुपए तय किया गया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि इससे वैश्विक धरोहर माने जाने वाले इस मार्ग पर सफर करने का आकर्षण बढ़ेगा, और क्षेत्र में पर्यटन का विकास होगा।
कालका – शिमला मार्ग पर पर्यटकों की सुविधा, और पर्वतीय यात्रा का आनंद लेने के लिये रेल मोटर कार की सुविधा शुरू की जा रही है।
इससे वैश्विक धरोहर माने जाने वाले इस मार्ग पर सफर करने का आकर्षण बढ़ेगा, और क्षेत्र में पर्यटन का विकास होगा। pic.twitter.com/nT1idOpCda
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 13, 2021
जाहिर है इस बार 15 सीटों वाली इस रेल मोटर कार को कालका शताब्दी के कनैक्शन में चलाया जा रहा है। शिमला से रेल मोटर कार की वापसी का समय 11.40 रखा गया है। शाम को यह साढ़े चार बजे तक कालका पहुंच जाएगी। इसके बाद दिल्ली जाने वाले यात्री दिल्ली शताब्दी आसानी से पकड़ पाएंगे। सीएम जयराम ने इस रेल मोटर कार को शुरु करने के लिए रेल मंत्री का आभार जताया है और सहयोग की अपेक्षा की है.
केंद्र सरकार एवं विशेष रूप से आप से मिल रहे अपार सहयोग के लिए देवभूमि की समस्त जनता की ओर से आपका कोटि कोटि आभार आदरणीय @PiyushGoyal जी।
आपके सहयोग एवं हमारी प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से हम देवभूमि हिमाचल में पर्यटकों को हर सुविधा देने के लिए प्रयासरत है।
आभार! https://t.co/2Yv0ouoS8W
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) March 14, 2021
- Advertisement -