- Advertisement -
धर्मशाला। सीएम जयराम ठाकुर आज जिला कांगड़ा के दौरे पर हैं। सीएम जयराम (CM Jairam Thakur) सुबह करीब 9 बजे हेलिकॉप्टर से पुलिस मैदान धर्मशाला (Dharamshala) पहुंचे और यहां से वह परिधि गृह के लिए रवाना हुए। परिधि गृह वह अपने मंत्रियों व विधायकों से बातचीत व ब्रेकफास्ट करेंगे। उसके बाद करीब साढ़े 10 बजे वह धर्मशाला से फतेहपुर के लिए रवाना होंगे। फतेहपुर (Fatehpur) में सीएम विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे एवं उद्घाटन करेंगे।
सीएम आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत गोलवां, बतराहण, सकरी छतर, बासी के लिए घर नल से जल के प्रावधान के लिए गोलवां बतराहण बासा पेयजल योजना की आधारिशला रखेंगे।इसके बाद मनोह सिहाल, हाड़ा, लेाहरां, में पल्ली कुट लोहारा पेयजल योजना, बरोट, सुनेट, हौरी देवी, हटली, समलेट गांव के लिए बरोटा हौरी देवी समलेट योजना व पट्टा जाटियां व आसपास क्षेत्रों के लिए उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे। बाद में तलाड़ा, कुटलाहड़, बल्ला व सोहड़ उठाऊ पेयजल योजना व बेली उठाऊ सिंचाई योजना के संबर्धन एवं सुधार योजना का उद्घाटन करेंगे।
जिला कांगड़ा के एक दिवसीय दौरे पर धर्मशाला पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर #Live With Himachal Abhi Abhi
#BJP4Himachal #cmjairamthakur #HimachalPradesh #शिखरकीओरहिमाचल #bjp #Kangra https://t.co/JtSD346yoH— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) March 13, 2021
- Advertisement -