-
Advertisement
T20 world Cup: बांग्लादेश को हरा कर अफगानिस्तान पहली बार सेमीफाइनल में ,ऑस्ट्रेलिया बाहर
T20 world Cup: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हरा कर पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। सांसे रोक देने वाले इस मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों से हराया(Afghanistan beat Bangladesh by 8 runs)। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia’s team) टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन बनाए। इस मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश(Bangladesh) को डकवर्थ लुईस नियम की वजह से जीतने के लिए 114 रनों का टारगेट मिला, जिसके जवाब में टीम 105 रन ही बना पाई। लेकिन लिटन दास ( litton Das)की शानदार पारी के बाद भी बांग्लादेश को हार मिली है। अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह पक्की है और अफगानिस्तान के जीतते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है और उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया है। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जीता था।
All of us right now! 👊🤩
Alhamdulillah, Ya Rab! 🙏#AfghanAtalan | #T20WorldCup | #AFGvBAN | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/lquOntpnAJ
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 25, 2024
अफगानिस्तान ने 20 ओवर्स में 115 बनाए
बांग्लादेश के लिए मैच में लिटन दास ने अच्छी बल्लेबाजी की। वह एक छोर पर टिके रहे और विकेट नहीं गिरने दिया। लेकिन बाकी के बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाए। सौम्य सरकार, लिटन दास और तौहीद हृदोय ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। लिटस दास ने अपना अर्धशतक 41 गेंदों में पूरा किया है। वह 54 रन बनाकर नॉट आउट (Not out)रहे और बांग्लादेश को जीत नहीं दिला पाए। अफगानिस्तानी टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम ने बहुत ही धीमी शुरुआत की। गुरबाज ने 55 गेंदों में 43 रन बनाए। वहीं जादरान ने 29 गेंदों में 18 रन बनाए। इन दोनों के अलावा बाकी के बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाए। अजमतुल्लाह उमरजई ने 10 रन बनाए। कप्तान राशिद खान ने जरूर कई बड़े स्ट्रोक खेले और उनकी वजह से ही अफगानिस्तानी टीम 100 रनों के पार पहुंचने में सफल रही। उन्होंने 10 गेंदों में 19 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। अफगानिस्तान ने 20 ओवर्स में 115 बनाए। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए।