-
Advertisement
8 माह बाद क्रिकेट स्टेडियम में दिखेंगे दर्शक, उत्साहित दिखे #विराट कोहली
सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। सीरीज का पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जाएगा और इसी के साथ पुरुष क्रिकेट (Men’s cricket) में मार्च के बाद से पहली बार स्टेडियम में दर्शकों की वापसी होगी।
याद रहे कि मार्च में कोविड-19 (Covid-19) के कारण खेलों पर ब्रेक लग गई थी। जिसके बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की सीरीज से क्रिकेट दोबारा शुरू हुआ, लेकिन मैदान से दर्शक नदारद रहे।भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज के शुरुआती दो मैच एससीजी (SCG) पर खेले जाएंगे और इस दौरान स्टेडियम खचाखच तो नहीं, लेकिन 50 फीसदी दर्शकों को की मौजूदगी जरुर रहेगी। अब कितने दर्शक मैदान में मैच देखने पंहुचते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। ये बात साफ है की 50 फीसदी दर्शकों के प्रवेश को मंजूरी मिल गई है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) और आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में फिर से दर्शकों की वापसी पर खुशी जाहिर की है। दोनों टीमें शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले वनडे में मैदान पर उतरेगी, जोकि दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा।मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 25,000 दर्शक हर दिन आ सकेंगे। तीसरा टेस्ट एससीजी में होना है और वनडे व टी-20 में भी 50 फीसदी दर्शक प्रति दिन मैच देखने आ सकेंगे. चौथा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में होगा। जहां 30,000 दर्शक आ सकेंगे।