-
Advertisement
बीड़-बिलिंग के बाद धर्मशाला का नरवाणा बनेगा पैराग्लाइडिंग डेस्टिनेशन
धर्मशाला। बीड़-बिलिंग (Bir Billing) के बाद अब धर्मशाला (Dharamshala) का नरवाणा हिमाचल प्रदेश का एक और पैराग्लाइडिंग डेस्टिनेशन (Paragliding Destination) बनने जा रहा है। सोमवार को पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप (Paragliding Accuracy Pre World Cup) शुरू हुआ। पांच दिन के इस प्री-वर्ल्ड कप में 5 देशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। अमेरिका, नेपाल, ब्राजील और स्पेन के पैराग्लाइडर्स भाग लेने पहुंचे हैं।
इसके अलावा भारतीय थल सेना और वायु सेना (Indian Army And Airforce) के पैराग्लाइडर्स भी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के भी कई पैराग्लाइडर्स यहां आए हुए हैं। राज्य के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक सुधीर शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। सुधीर शर्मा ने खुद भी नरवाना से पैराग्लाइडिंग की।
होगा पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप: सुधीर
सुधीर शर्मा ने कहा कि आने वाले वक्त में वे धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का भी आयोजन करेंगे, जो साउथ-ईस्ट एशिया में पहली बार होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए आने वाले लोगों को सिर्फ होटल के कमरों में ही कैद न रहना पड़े, बल्कि उन्हें यहां अलग-अलग एक्टिविटी (Activity) करने के लिए मौका मिले। इस दिशा में धर्मशाला को आगे बढ़ाने की दिशा में काम हो रहा है।
पायलटों को भाया नरवाणा
प्रतियोगिता के भाग ले रहे पायलटों का भी कहना है कि इससे सुरक्षित साइट नहीं देखी। इन खूबियों को देखते हुए यहां पर क्रॉस कंट्री (Cross Country) पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप करवाना आसान रहेगा।