-
Advertisement
13 वर्ष बाद बनेगी कंगना की इस नेता के साथ “जोड़ी”, बड़े पर्दे पर आए थे नजर
Kangana-Chirag: हिमाचल की सबसे हॉट सीट मंडी (Mandi) से बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शानदार जीत हासिल की है और राजनीति में उनकी एंट्री हुई है। दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी ने बिहार में जोरदार जीत दर्ज दी है। चिराग पासवान ने भी बिहार के हाजीपुर सीट 1,70,105 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। आप को याद होगा कि चिराग पासवान ने राजनेता बनने से पहले अभिनय (Acting) की दुनिया में करियर बनाने की कोशिश की थी। कंगना और चिराग ने एक साथ एक फिल्म भी की थी जिसका नाम था ‘मिले ना मिले हम’। वर्ष 2011 में आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी और इसके बाद चिराग ने अभिनय छोड़ राजनीति में कदम रखा।
कुछ समय पर चिराग पासवान ने एक शो में कंगना रनौत और अपने फिल्मी करियर (Film Career) को लेकर कहा था कि मैं और कंगना रनौत लोगों को एक साथ पसंद नहीं आए, पर मुझे उम्मीद है कि हम दोनों एक साथ संसद में आने वाले हैं। चिराग की ये बात सच साबित हुई और कंगना ने मंडी से आपने राजनीतिक करियर का डेब्यू किया। अब दोनों एक साथ फिर संसद में नजर आएंगे। कंगना ने बीजेपी की ओर से जीत हासिल की है वहीं, चिराग की लोक जनशक्ति पार्टी भी एनडीए का हिस्सा है।
-नेशनल डेस्क