-
Advertisement
CBSE के बाद 12वीं की यह बोर्ड परीक्षा भी रद्द, छात्र हित में लिया फैसला
नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) के बाद आईएससी बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) ने पीएम के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया है। रिजल्ट को तैयार करने संबंधी अभी फैसला लिया जाना है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में आज एक उच्च स्तरीय बैठक में हुई। बैठक में बड़ा निर्णय लेते हुए सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द करने पर सहमति बनी। इस निर्णय की तर्ज पर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आईएससी की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया है। काउंसिल ने इस बारे सूचना जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 4 से 9 जून तक होगी ई-पीटीएम, अभिभावक बताएंगे कब खोलें स्कूल और कैसे हो पढ़ाई
बैठक में सहमति बनी कि अगर पिछले वर्ष की तर्ज पर कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं तो उन्हें सीबीएसई द्वारा परीक्षा में बैठने का विकल्प मुहैया करवाया जाएगा। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीबीएसई की परीक्षा रद्द करने का फैसला छात्रों के हित में लिया गया है। उन्होंने कहा कि 12वीं के रिजल्ट (Result) समय पर और अच्छी तरह से तैयार किए जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा महत्वपूर्ण है और सरकार इस मामले में कोई समझौता नहीं करना चाहती है। छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों में परीक्षाओं के आयोजन को लेकर जो भी चिंता है, उसे दूर किया जाना चाहिए। ऐसे तनावपूर्ण और भय के माहौल में छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना ने अकादमिक कैलेंडर को प्रभावित किया है। बोर्ड परीक्षाओं का मामला छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में अत्यधिक चिंता और तनाव उत्पन्न कर रहा है। इसे समाप्त करने की जरूरत है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel