-
Advertisement
कोरोना के बाद चीन में नई महामारी की दस्तक! चपेट में आ रहे बच्चे, स्कूल बंद
कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के बाद अब चीन (China) में रहस्यमयी महामारी फैलने लगी है। इस बीमारी को निमोनिया (Pneumonia) से मिलता-जुलता बताया जा रहा है। खासतौर से बच्चे इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। कोविड-19 की शुरूआत भी चीन से ही हुई थी। अभी तक चीन कोरोना से पूरी तरह नहीं उभरा था कि एक और महामारी ने दस्तक दे दी। अस्पतालों में भीड़ बढ़ती जा रही है और बच्चों (Children) के हालात मुश्किल होते जा रहे हैं।
WHO ने जताई चिंता
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इस महामारी पर चिंता जताई है। चीन में कई शहरों में स्कूलों को बंद (Schools Closed) कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं मिला है। उत्तरी चीन में इस बीमारी का प्रकोप अभी ज्यादा है। बीजिंग और लियाओनिंग के अस्पतालों में इस रहस्यमयी बीमारी से प्रभावित बच्चे सबसे ज्यादा आ रहे हैं। न्यूमोनिया के बढ़ते खतरे पर WHO ने कहा है कि सांस की इस बीमारी के जोखिम को कम करने के लिए लोग तमाम तरह के दिशा-निर्देशों का पालन करें।