-
Advertisement
शिमला को हराकर मंडी बना इंटर कालेज खो-खो का चैंपियन, बेहद रोमांचक रहा मुकाबला
नाहन। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की इंटर कालेज (Inter College) महिला वर्ग की खो-खो (Kho-Kho) प्रतियोगिता शनिवार शाम को संपन्न हो गई। जिला मुख्यालय नाहन (Nahan) के ऐतिहासिक चौगान मैदान में दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मौके पर डीसी सिरमौर (DC Sirmour) रामकुमार गौतम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। दरअसल प्रदेश के संस्कृत कालेजों की इस इंटर कालेज खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला (Final Match) मंडी व शिमला की टीमों में बीच खेला गया। बेहद ही रोमांचक इस मैच में मंडी (Mandi) की महिला खिलाड़ियों ने जिला शिमला (Shimla) की टीम को हारकर प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल क्रिकेट टीम ने कर दिया ऐसा काम, हर तरफ लूट रही वाहवाही
डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। डीसी रामकुमार गौतम ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए संस्कृत महाविद्यालय नाहन प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने फाइनल (Final) में पहुंची दोनों टीमों के बेहतरीन खेल की सराहना करते हुए दोनों टीमों की महिला खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। डीसी ने आह्वान किया कि खेलों के क्षेत्र में महिलाएं अधिक से अधिक अपनी सहभागिता निभाएं। बता दें कि दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 संस्कृत कालेजों की करीब 120 छात्रा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group