-
Advertisement
फर्ज निभाने 180 किमी स्कूटी चलाकर बालाघाट से नागपुर पहुंची ये कोरोना वार्रियर
कोरोना के मामले हर रोज देश में रिकार्ड तोड़ रहे हैं। देश के कई राज्य बहुत ही गंभीर स्थिति से जूझ रहे हैं। जिस तरह के हालत बने हुए हैं ऐसे में हमारे कोरोना वॉरियर ( Corona warriors) डॉक्टर्स , नर्स, मेडिकल स्टाफ (Medical staff) जी जान से लोगों को बचाने में जुटे हैं। यहीं लोग है जो अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना संक्रमितों की जान बचा रहे हैं। इस सबके बीच मानव धर्म की मिसाल पेश की है बालाघाट की एक डॉक्टर ने जो ड्यूटी निभाने नागपुर तक खुद स्कूटी चलाकर पहुंच गई। डॉ प्रज्ञा ने अपना फर्ज अदा करने के लिए स्कूटी पर लगातार सात घंटे का सफर करके 180 किमी दूर नागपुर (Nagpur) पहुंचने के लिए नक्सली इलाका भी पार किया। अब वह कोविड अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रही है।
ये भी पढ़ेः सुप्रीम कोर्ट का सवाल : कोविड-19 से निपटने के लिए क्या है केंद्र सरकार का नेशनल प्लान
डॉ प्रज्ञा घरोड़े नागपुर के निजी अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भी सेवाएं दे रही है। कुछ समय पहले डॉ प्रज्ञा छुट्टी पर अपने घर बालाघाट आई थी। इसी दौरान अचानक संक्रमण बढ़ने के कारण उन्हें बीच में नागपुर जा कर ड्यूटी ज्वाइन ( Join duty)करनी थी, लेकिन डॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र की ओर जाने वाले बसों और ट्रेनों में भी उन्हें जगह नहीं मिल पाई। ऐसे में हिम्मत ना हारते हुए डॉ प्रज्ञा ने एक साहसी कदम उठाया और अकेले ही स्कूटी पर नागपुर के लिए निकल पड़ी। माता-पिता बेटी को इतना लंबा संफर तय करने के लिए मंजूरी नहीं दे रहे थे। लेकिन डॉ प्रज्ञा के सेवाभाव के आगे उन्हें सहमति देनी पड़ी। डॉ प्रज्ञा नागपुर में प्रतिदिन 6 घंटे एक कोविड अस्पताल ( covid Hospital)में सेवाएं देती है। इसके अलावा शाम की पाली में वह एक अन्य अस्पताल में भी मरीजों का इलाज करती है।