-
Advertisement
शाहरुख की ‘जवान’ के बाद अब ‘डंकी’ की चर्चा, एक्टिंग में सबसे तगड़ी फिल्म
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Bollywood Superstar Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म बनने की ओर अग्रसर है। इससे पहले शाहरुख की ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है। एक तरफ जहां ‘जवान’ (Film Jawan) लगातार ट्रेंड कर रही है, वहीं दूसरी तरफ दावा किया जा रहा है कि शाहरुख की ‘डंकी’ एक्टिंग के मामले में उनकी अभी तक की सबसे तगड़ी फिल्म होगी।
I said this to my friends last year#Pathaan will be an okay film.#Jawan will be a better version of pathan.
But #Dunki will be that film that’ll make pathaan and jawan look small.
And it’ll be one of best performance of #ShahRukhKhan ever 🔥 pic.twitter.com/zEihUz7jgT— Yogi Baba Productions (@yogibabaprod) September 8, 2023
शाहरुख की धांसू एक्टिंग दिखेगी
शाहरुख खान अपनी इस अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ में तापसी पन्नू (Tapasi Pannu) के साथ लीड रोल प्ले करते दिखाई पड़ेंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो में किंग खान को तापसी पन्नू के साथ देखा जा सकता है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कई यूजर्स ने दावा किया है कि ‘डंकी’ एक्टिंग के मामले में उनकी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी। सोशल मीडिया पर हैश टैग ‘डंकी’ ट्रेंड कर रहा है।
#Dunki: Unconfirmed Speculations indicate that #SRK‘s Next with Star Director Hirani is being moved to a 2024 date. pic.twitter.com/Vpid1IHXKU
— AndhraBoxOffice.Com (@AndhraBoxOffice) September 9, 2023
Two monsters arriving this December.
What film would you go for?#Animal or #Dunki pic.twitter.com/nygBHuQ5qZ— CineHub (@Its_CineHub) September 9, 2023
जवान से भी बड़ी फिल्म होगी ‘डंकी’
एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “मैंने पिछले साल अपने दोस्तों से कहा था कि पठान एक अच्छी फिल्म होगी। जवान तो पठान का भी एक बेहतर वर्जन होगी। लेकिन ‘डंकी’ वह फिल्म होगी जो जवान और पठान को भी छोटा दिखा देगी। साथ ही यह शाहरुख खान की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस (One Of The Best Performance) होगी।” एक यूजर ने ट्वीट किया, “जैसा की तरन आदर्श ने कहा था कि अब बॉलीवुड में सिर्फ शाहरुख बनाम शाहरुख होगा।” इसी तरह के ढेरों ट्वीट लोगों ने किए हैं।
यह भी पढ़े:शाहरुख खान की जवान ने रिलीज से पहले ही बनाया रिकॉर्ड, गदर 2 को भी छोड़ा पीछा