-
Advertisement
IPL में नाम बदलने वाली वो 3 टीमें, किसी की बदली किस्मत तो कोई रहा फ्लॉप
RCB New Name: IPL 2024 में आरसीबी न्यू लुक और न्यू नेम के साथ नजर आने वाली है। अब विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) हो गई है। आरसीबी आज तक आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) अपने नाम नहीं कर पाई है। लेकिन क्या नेम चेंज करने से किस्मत बदलती है, कम से कम आईपीएल का इतिहास तो ये नहीं कहता। आरसीबी से पहले भी कुछ टीमों ने अपना नाम बदला है। जानिए उनकी किस्मत कितनी बदली है और कौन फ्लॉप हुआ है-
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी, तो इसके पहले सीजन में 8 टीमें शामिल हुई थी। इन 8 टीमों में से 3 टीमें थी जिन्होंने अपना नाम बदला वो हैं: दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ।
दिल्ली डेयरडेविल्स से हुई दिल्ली कैपिटल्स
टीम दिल्ली को इस समय दिल्ली कैपिटल्स के नाम से जाना जाता है। पहले इस टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था। लेकिन साल 2017 तक जब टीम एक भी बार आईपीएल नहीं जीत सकी तो 2018 में टीम का नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स कर दिया गया था। इसके बाद साल 2020 के आईपीएल में टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब से एक कदम दूर रह गई। यानी नाम बदलकर भी टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई।
हैदराबाद ने नाम बदलकर जीती ट्रॉफी
जिस टीम को सनराइसर्ज हैदराबाद के नाम से जाना जाता है, उसका नाम कभी डेक्कन चार्जर्स था। यह टीम 2008 से 2012 के बीच डेक्कन चार्जर्स के नाम से मैदान में उतरी। साल 2009 में टीम ने खिताब भी जीता था। साल 2013 में डेक्कन चार्जर्स टीम के मालिकाना हक में कुछ बदलाव हुए और टीम का नाम भी बदल गया। डेक्कन चार्जर्स से बदलकर सनराइजर्स हैदराबाद हुई इस टीम ने 2016 में एक बार फिर ट्रॉफी जीती।
किंग्स इलेवन पंजाब से पंजाब किंग्स
पंजाब की टीम का नाम पहले किंग्स इलेवन पंजाब हुआ करता था। ये टीम भी पहले आईपीएल से खेल रही है। लेकिन कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाई। साल 2020 तक टीम लगातार किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से खेलती रही, लेकिन अचानक आईपीएल 2021 से पहले टीम का नाम बदलकर पंजाब किंग्स कर दिया गया। इसकी वजह रीब्रॉन्डिंग बताई गई। हांलाकि नाम बदलने से भी टीम कोई खिताब अपने नाम नहीं कर पाई।
-स्पोर्ट्स डेस्क