-
Advertisement
कुल्लू पहुंचकर बंदिशें हटाने के पीछे की वजह बताई सीएम जयराम ने
कुल्लू। सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) आज से दो दिन के कुल्लू ( Kullu) दौरे पर है। परीधि गृह में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि पर्यटक कारोबार को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश में सभी बंदिशे हटा दी है। पिछले डेढ वर्षों में पर्यटन कारोबार सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है और उम्मीद है कि कोरोना महामारी का दौर खत्म होगा उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य का इंफ्रास्टक्चर( Health Infrastructure) बढ़ाया है ,जिसमें कोरोना मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या 5 हजार से पार किया और ऑक्सीजन स्टोरेज की केपेसिटी कई गुणा बढ़ाया है और 10 ऑक्सीजन प्लांट नए स्थापित किए है।
ये भी पड़े : वैक्सीन लगवाने के जोश में लोग भूल गए दो गज की दूरी, बुलानी पड़ी पुलिस
जयराम ने कहा कि केद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल आ रहे हैं। उनके साथ प्रदेश में यातायात नेशनल हाइवे और फोरलेन को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी। हिमाचल में रोड इंफ्रास्टक्चर( Road infrastructure) को बढ़ाना सरकार की प्राथामिकता है। जिसमें कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है लेकिन कुछ योजनाओं को धरातल पर उतारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दुनिंया भर में हिमाचल पर्यटन को लेकर जाना जाता है, इसके देखते हुए सड़क यातायात को सुगम बनाया जा रहा है। सीएम ने कहा कि भू-भू जोत टनल और जलोड़ी जोत टनल निर्माण से कई किलोमीटर की दूरी कम होगी। इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष उठाएंगे।इससे पहले आज सुबह कुल्लू पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने 64 करोड़ की योजनाओं के उद्वघाटन व शिलान्यास किया।