- Advertisement -
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India) के बाद बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने रविवार को अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक (Bank) ने अपनी ब्याज दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देने का फैसला किया है। बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank Of India) ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स में 75 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.75 फीसदी की कटौती की है। जिसके बाद यह घरकर 7.25 फीसदी पहुंच गया है। नई ब्याज दरें एक अप्रैल से प्रभावी होंगी। गौर हो, इससे पहले SBI ने शुक्रवार देर शाम को एक्सटर्नल और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में भी 75-75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी।
गौर हो, इससे पहले 27 मार्च को रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती किया था, जिसके बाद यह 4.4 फीसदी के स्तर पर आ गया था। ब्याज दरों में कटौती के बाद बैंक ने एक बयान में कहा है कि, एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स 75 बेसिस प्वाइंट्स घटाकर 7.25 फीसदी प्रति वर्ष कर दी गई है। इसके साथ, हम घर, वाहन और एमएसएमई ग्राहकों (MSME Customers) को RBI द्वारा घोषित दर में कटौती के लाभ पर पारित कर चुके हैं। बैंक ने मार्जनिल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक ऑफ इंडिया ने एक साल से एक महीने तक की अवधि के लिए 0.25 प्रतिशत की कटौती की है, जबकि रातभर की अवधि के लिए 0.15 प्रतिशत की कटौती की है। एक साल के लिए बैंक का एमसीएलआर अब घटकर 7.95 प्रतिशत सलाना हो गया है।
- Advertisement -