-
Advertisement
भगदड़ के बाद अब महाकुंभ में आग, सेक्टर 22 के कई पंडाल जले,डोम सिटी में भी उठीं लपटें
Mahakumbh Fire : प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh)मेला में भगदड़ के एक दिन बाद गुरुवार को आग (fire) लग गई। मेला क्षेत्र के सेक्टर- 22 में कई पंडाल जल गए। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है। गनीमत रही कि आज में कोई बड़ी जनहानि की घटना सामने नहीं आई है। पुलिस अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया- टेंट में आग लगने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची। 15 टेंट में आग लगी(15 tents caught fire) थी। जिस पर काबू पा लिया गया। जहां आग लगी थी, वहां एक्सेस रूट पर नहीं था। इसलिए, टीम को पहुंचने में थोड़ी देरी हुई। हालात अब अंडर कंट्रोल (Under Control)है। कोई जनहानि नहीं हुई।जहां आग लगी है, वहां पब्लिक नहीं थी, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है। सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि, आग किस वजह से लगी। अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है।
Another fire incident reported at Mahakumbh Mela Sector 22, Prayagraj, India.
Hope For Everyone's Safety. pic.twitter.com/DccbYJujvL
— Inspiration on 𝕏 (@InspirationOnX) January 30, 2025
19 जनवरी को भी लगी थी आग
इससे पहले, 19 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र (Maha Kumbh Mela Area)में एक और आग लगने की घटना हुई थी। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में स्थित गीता प्रेस के कैंप में आग लगी, जिससे करीब 180 कॉटेज जलकर राख हो गए। इन कॉटेजों में रखे 13 एलपीजी सिलेंडर( LPG Cylinder) भी आग की चपेट में आकर फट गए, जिससे अफरातफरी मच गई। इस हादसे में पांच बाइकें और पांच लाख रुपये की नकदी भी जल गई। मेला प्रशासन के अनुसार, आग की चपेट में आने से 40 झोपड़ियां और 6 टेंट भी जलकर नष्ट हो गए थे।
-पंकज शर्मा