- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल में कोरोना (Corona) काल में 6 माह बाद प्रदेश के पर्यटन स्थलों (Tourist Place) पर पर्यटकों की आमद शुरू हुई है। हिमाचल की सीमाएं खुलने के बाद बाहरी राज्यों से पर्यटक कुल्लू-मनाली का रुख कर रहे हैं। ऐसे में कुल्लू-मनाली (Kullu Manali) में पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे खुल रहा है। वहीं, कुल्लू-मनाली में पर्यटन एडवेंचर गतिविधियां शुरू होने से पिछले 6 माह से बंद हजारों युवाओं का व्यवसाय भी शुरू हुआ है और ब्यास नदी (Beas River) के किनारे 6 माह बाद गुलजार हुए हैं। एडवेंचर गतिविधियां शुरू होने से रॉफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों को राहत मिल रही है।
मुंबई से कुल्लू-मनाली घूमने आए अमित ने बताया कि पिछले 6 माह से वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) चल रहा है। कोरोना काल में कहीं भी घूमने फिरने नहीं जा सकते थे। हिमाचल सरकार ने पर्यटकों (Tourists) के लिए सीमाएं खोल दीं, इसके लिए प्रदेश की सरकार आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि बिना कोविड टेस्ट (Covid Test) से हिमाचल में एंट्री मिल रही है। हिमाचल की पुलिस भी सहयोग कर रही है, जिससे यहां पर आने से बहुत अच्छा लग रहा है। ऐसे में 3 दिन पहले पूरे परिवार के साथ यहां आए हैं और यहां पर रिवर रॉफ्टिंग (River Rafting) व घूमने फिरने कर आनंद आ रहा है। यहां पर होटल, टैक्सियों व एडवेंचर एक्टिविटीज चलाने वाले प्रॉपर सावधानियां फोलो कर रहे हैं और थर्मल स्कैनिंग, हैड सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस दौर में इसके साथ जीना होगा, लेकिन अनलॉक 4 में और ज्यादा सावधानियां बरतें ताकि कोरोना महामारी एक दूसरे को ना फैले।
- Advertisement -