-
Advertisement
कोरोना का खौफः खिलाड़ियों के बाद अंपायरों ने भी किया आईपीएल से किनारा
देश में बढ़ रहे कोरोना का साया आईपीएल ( IPL)पर भी पड़ रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग ( Indian Premier League) के 14 संस्करण से कुछ खिलाड़ियों (Players)के नाम वापस लेने के बाद अंपायरों ( Umpires) ने भी अपना नाम वापस लेना शुरू कर दिया है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन, राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टॉय और लियाम लिविंगस्टोन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर सहित पांच खिलाड़ियों ने कोविड- 19 ( COVID-19) से संबंधित विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए लीग से बाहर होने का रास्ता अपनाया है।
यह भी पढ़ें: टूट गए सभी रिकॉर्ड- 3.79 लाख से ज्यादा Corona के नए मामले,3647 की मौत-गहलोत पॉजिटिव
खिलाड़ियों के बाद अंपायर नितिन मेनन और ऑस्ट्रेलिया पॉल रायफल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट ( Tournament) छोड़ने का फैसला किया है। दोनों ही अंपायर आईसीसी अंपायरों के एलीट पैनल में हैं। नितिन मेनन की मां और पत्नी के कोरोना संक्रमित ( Corona infected) होने के बाद मेनन बायो बबल से निकलकर सीधे अपने गृहनगर इंदौर पहुंच गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई अंपायर पॉल रायफल ने ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा भारत से ऑस्ट्रेलिया की हवाई यात्रा पर प्रतिबंध की घोषणा के बाद ही ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। बीसीसीआई ने किसी भी तरह की आपात स्थिति का सामना करने के लिए पहले से ही स्थानीय अंपायरों को बायो बबल में बैकअप के रूप में शामिल किया है। ऐसे में जिन मैचों में मेनन और पॉल रायफल को अंपायरिंग करनी थी। उन स्थानों को स्थानीय अंपायरों से भरा जाएगा।