-
Advertisement
धर्मशाला के अघंजर महादेव मंदिर के बाबा का डंडों से हमला, देखें वीडियो
धर्मशाला। धर्मशाला के निकट खनियारा गांव के अघंजर महादेव मंदिर में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति महिला के साथ मंदिर के हवन कुंड में पूजा कर रहा था। टभी वहां पर एक साधु ने इस पर आपत्ति जताई और व्यक्ति के पीछे डंडा लेकर मारने दौड़ पड़ा। इस वीडियो में सुना जा सकता है कि व्यक्ति का कहना ही कि मंदिर उनका भी है। उसी दौरान साधु और व्यक्ति के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक आ गई। डंडा लेकर साधु सीड़ियों पर वार करते हुआ दिखाई दे रहा है और व्यक्ति के तरफ से दूर भागता हुआ भी दिख रहा है। वहां पर कुछ लोग भी खड़े नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेः हिमाचल: पैर फिसलने से नहीं हुई थी दो युवकों की मौत, धक्का देकर उतारा था मौत के घाट
जाहिर है खनियारा गांव में भगवान महादेव का प्राचीन मंदिर है और यह मंदिर अघंजर महादेव के नाम से मशहूर है। अघंजर महादेव के प्रति लोगों में गहरी आस्था है। शास्त्रों में पापों को नाश करने वाले को ही अघंजर कहा है। अघंजर महाशिव को कहा गया है। शिव लिंग यहां पर स्थापित है, जिसकी यहां पर पूजा अर्चना शिवरात्रि को विशेष तौर पर की जाती है। इसके साथ ही यहां पर बाबा गंगा भारती का अखंड धूना पांच सौ से अधिक सालों से जल रहा है।