-
Advertisement

मंडी के पड्डल मैदान में 20 से 26 दिसंबर तक होगी अग्निवीर भर्ती रैली
मंडी (वी कुमार)। मंडी के पड्डल मैदान (Paddal Ground In Mandi) में आगामी 20 से 26 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally) का आयोजन होगा। बुधवार को रैली के आयोजन संबंधी इंतजामों की समीक्षा के लिए डीसी अरिंदम चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई।
रोज 500 युवा भर्ती में पहुंचेंगे
रैली में लगभग 3 हजार से अधिक युवाओं के भाग लेने की संभावना है। भर्ती प्रक्रिया एक हफ्ते तक चलेगी। रोज करीब 500 से अधिक युवा रैली पड्डल मैदान पहुंचेंगे। भर्ती रैली के दौरान पड्डल मैदान आम लोगों (Common Man) के लिए बंद रहेगा। भर्ती रैली के प्रबंधों के लिए तहसीलदार मंडी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डीसी ने बताया कि 10 दिसम्बर के बाद वे खुद अधिकारियों के साथ पड्डल मैदान का मुआयना करेंगे, ताकि रैली के सफल आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।