-
Advertisement
कृषि विभाग की पहल: अब कृषि उपकरणों पर ऑनलाइन आवेदन पर मिलेगा अनुदान
हमीरपुर। हिमाचल में कृषि विभाग (Agriculture Department)ने नई पहल की है। विभाग ने कृषि उपकरण खरीदने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन(https://agrimachinery.nic.in/) (Online Application) करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने वालों को ही अब सब्सिडी दी जाएगी। यह नई पहल सब्सिडी वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए की गई है। यह जानकारी कृषि विज्ञान के उपनिदेशक (Deputy Director of Agricultural Sciences) डॉ अतुल डोगरा ने दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय प्रायोजित योजना कृषि अभियांत्रिकी उप मिशन के तहत ट्रैक्टर, पावर टिल्लर, रोटावेटर, कॉपर रीपर कम वाइंडर, मल्टी कॉपर और अन्य आधुनिक कृषि उपकरणों पर अनुदान के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सीएम सुक्खू की मंजूरी का इंतजार कर रही 200 डाक्टरों की भर्ती
आधुनिक उपकरण पर सब्सिडी के वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। कृषि विज्ञान के उपनिदेशक डॉ अतुल डोगरा ने बताया कि वित्त वर्ष 2022 में आधुनिक कृषि उपकरणों पर यह अनुदान (Grant) अब “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर मिलेगा। इसके लिए किसानों को वेब पोर्टल https://agrimachinery.nic.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह पोर्टल 17 दिसंबर से सक्रिय हो गया है। ऑनलाइन आवेदन (https://agrimachinery.nic.in/) केवल वित्त वर्ष 2022.2023 के लिए बाध्य होंगे। उपनिदेशक ने कहा कि जिन किसानों ने पहले कृषि विभाग में आवेदन किए हैं। वे रद्द माने जाएंगे। इन किसानों को भी अब नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन करने होंगे।
वहीं कृषि विभाग के अधिकारी डॉक्टर सोनिया मिन्हास ने कहा कि मशीनरी का आवंटन (Allocation of Machinery) बजट की उपलब्धता एवं वरिष्ठता के अनुसार ही किया जाएगा। किसान बागवान अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। उन्होने जिला हमीरपुर के किसानों (Farmers) से इसका लाभ उठाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने जिला के तमाम किसान कृषि संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए वह एफएम रेडियो पर किसान वाणी में भी कॉल करके इसकी जानकारी ले सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group