-
Advertisement
केंद्र की अग्निपथ योजना पीएम का तुगलकी फरमान : कैप्टन अजय यादव
मंडी। केंद्र के मोदी सरकार (Modi Government) ने अग्निपथ योजना पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का तुगलकी फरमान है । पीएम ने सेना की डिफेंस स्टैंडिंग कमेटी के राय के विपरीत यह फैसला लिया है। यह बात बुधवार को मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एआईसीसी के स्टार कैंपेनर कैप्टन अजय यादव (AICC’s Star Campaigner Captain Ajay Yadav) ने कहीं। उन्होंने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अग्निपथ योजना तुगलकी फरमान जारी कर लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। इस योजना का युवाओं ने जमकर विरोध कियाए लेकिन उसके बाद भी इस योजना को बंद नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें:जेओए आईटी भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, 24 अप्रैल को हुई थी परीक्षा
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को सेना के पायलट प्रोजेक्ट के तहत युवाओं को भर्ती किया जाना चाहिए था। लेकिन पीएम ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए उन्हें 4 साल ठेके पर भेज दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) शुरू कर बेरोजगार व गरीब का फायदा उठा रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी सेना को कमजोर करना बंद कर तुरंत इस योजना को बंद करें। प्रेस वार्ता के दौरान अजय यादव ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हरेक सामान पर जीएसटी लगा दिया है। जो मां अपने बच्चे को दूध पिलाती है उस दूध को भी केंद्र सरकार ने जीएसटी के दायरे में लाकर रख दिया। आज केंद्र सरकार की नीतियों से हर वर्ग हताश है। मोदी सरकार ने महंगाई से जनता की कमर तोड़ कर रख दी है।