-
Advertisement
देश भर के AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के 3803 पदों पर निकली वैकेंसी; जानें पूरा ब्योरा
नई दिल्ली। देशभर में मौजूद ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। AIIMS दिल्ली ने AIIMS नई दिल्ली और सभी नए AIIMS के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) 2020 के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर ग्रुप-बी के 3803 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों में से 1474 पद अनारक्षित हैं। 421 पद ईडब्ल्यूएस, 966 पद ओबीसी, 623 पद एससी और 319 पद एसटी के लिए आरक्षित हैं। एम्स में नर्सिंग ऑफिसर पदों पर सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के अनुसार वेतन मिलेगा। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2020 तय की गई है।
रिक्ति विवरण:
AIIMS नई दिल्ली – 597 पद
एम्स बठिंडा – 600 पद
AIIMS देवगढ़ – 150 पद
AIIMS गोरखपुर – 100 पद
एम्स जोधपुर – 176 पद
AIIMS कल्याणी – 600 पद
एम्स मंगलगिरि – 140 पद
एम्स नागपुर – 100 पद
AIIMS पटना – 200 पद
AIIMS रायबरेली – 594 पद
AIIMS रायपुर – 246 पद
एम्स ऋषिकेश – 300 पद
यह भी पढ़ें: हिमाचल जॉब: HFRI में निकली 17 जेपीएफ, प्रोजेक्ट असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती; देखें
शैक्षणिक योग्यता : बीएससी ऑनर्स नर्सिंग/बीएस नर्सिंग या बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट)/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा एवं दो वर्ष का अनुभव।
आयु सीमा : 18 से 30 वर्ष (एससी व एसटी वर्ग को 5 वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी)
चयन प्रक्रिया: 1 सितंबर 2020 को होने वाली लिखित परीक्षा के आधार पर।
आवेदन फीस
जनरल/ओबीसी उम्मीदवार – 1500 रुपए
SC/ST /EWS उम्मीदवरा – 1200 रुपए
दिव्यांग – कोई फीस नहीं।
आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से एम्स की वेब साइट www.aiimsexams.org के माध्यम से 05 अगस्त 2020 से 18 अगस्त 2020 शाम 5 बजे तक तक ऑन-लाइन आवेदन कर सकते हैं।