-
Advertisement
हाथों में चिपकाकर ले जा रहा था 1.5 किलो सोना, एयर इंडिया का केबिन क्रू गिरफ्तार
एयर इंडिया का केबिन क्रू मेंबर (Air India Cabin Crew Member) कोच्चि एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों (Custom Officials at Kochi Airport)ने गिरफ्तार किया है। वायनाड निवासी शफी पर सोने की तस्करी (Smuggling Gold)करने का आरोप है। इसके पास से 1,487 ग्राम सोना बरामद हुआ है। कस्टम टीम को सूचना मिली थी कि एयर इंडिया की बहरीन-कोझिकोड-कोच्चि की फ्लाइट (Air India Bahrain-Kozhikode-Kochi Flight)में एक केबिन क्रू सोना ला रहा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह हाथों में सोना लपेटकर शर्ट की बाजू से ढककर ग्रीन चैनल से बाहर निकलने का प्लान कर रहा था।
सिंगापुर से आए दो यात्री भी चेन्नई में पकड़े गए थे
चेन्नई सीमा शुल्क ने कहा कि इससे पहले सिंगापुर से आए दो यात्रियों को बुधवार को चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport)पर 3.32 करोड़ रुपए मूल्य का 6,8 किलोग्राम सोना ले जाने के आरोप में गिरफ्तार (Arrested)किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक यात्री एआई347 और 6ई-52 से सिंगापुर से चेन्नई पहुंचे थे। इससे पहले सात मार्च को दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट (Delhi IGI Airport) पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने सोना तस्करी के मामले में एक केन्या के नागरिक को पकड़ा था। वहीं, पश्चिम बंगाल में भी बीएसएफ ने 2.57 करोड़ के सोने के बिस्कुट बरामद किए थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group