- Advertisement -
नई दिल्ली। सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यूरोप और ब्रिटेन जाने वाली एयर इंडिया की सभी फ्लाइट्स का संचालन 19 से 31 मार्च तक रद्द कर दिया है। इसकी जानकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने एक ट्वीट में दी है। ट्वीट में कहा गया है कि COVID-19 के प्रसार को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के यात्रा और वीजा रोक (Visa stay) को लेकर जारी किए गए निर्देशों के चलते एयरलाइन्स ने यह कदम उठाया है। हालांकि, 18 मार्च तक सभी फ्लाइट्स का संचालन पहले की ही तरह किया जाएगा।
नए निर्देशों के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, ओमान (Oman) और कुवैत से आने वाले यात्रियों के लिए भी कम से कम 14 दिनों के कॉरंन्टाइन में रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह नियम 18 मार्च, 2020 को शाम साढ़े पांच बजे के बाद से आने वाली फ्लाइट पर लागू होंगे। यूरोपियन यूनियन में आने वाले देशों से यात्रियों, यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन (European Free Trade Association), तुर्की और ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों पर 18 मार्च, 2020 से रोक लगा दी गई है। किसी भी एयरलाइन को यहां से आने वाले यात्रियों को 18 मार्च, शाम साढ़े पांच बजे के बाद से फ्लाइट पर बोर्ड न करने देने के आदेश दिए गए हैं। भारत आने वाली हर एयरलाइन पर ये नियम लागू होंगे।
- Advertisement -