- Advertisement -
ईरान। अमेरिका और ईरान के बिच लगातार जारी तनाव के बीच ईरान में एक बड़ा प्लेन हादसा ( Plane crash)हुआ हैं। ये हादसा तेहरान में इमाम खुमैनी हवाई अड्डे के पास हुआ हैं। बोइंग -737 विमान 180 यात्रियों और क्रू-मेंबर्स को ले जा रहा था। बताया जा रहा है कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस ( Ukraine International Airlines)की इस फ्लाइट में सवार ज्यादातर यात्रियों की जान चली गई। विमान ने एयरपोर्ट से उड़ान भरी ही थी तभी उसमें कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण यह हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना स्थल पर इमरजेंसी क्रू को भेज दिया गया है, फिलहाल, राहत और बचाव कार्य चल रहा है । ऐसा बताया जा रहा हैं की जब विमान हादसे का शिकार हुआ तो वह 7900 फीट की ऊंचाई पर था ।
Here's a look at the #PS752 crash scene in Tehran.
The Ukranian airplane was a Boeing 737-800 pic.twitter.com/ESTzbWKqCy
— QuickTake by Bloomberg (@QuickTake) January 8, 2020
इसके अलावा ईरान में पिछले दो घंटे में दो बार भूकंप के झटके आने की सूचना है। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 5.5 और 4.9 मापी गई है। वहीं ईरान ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर भी हमला किया है, जिसे देखते हुए ताइवान और चीन ने ईरान और इराक से अपने विमानों की आवाजाही रोकने की घोषणा कर दी है। अमेरिका और ईरान के बिगड़ते रिश्ते थमने का नाम नहीं ले रहे है और विमान हादसा, अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला और भूकंप के के कारण हालत और भी बिगड़ गए हैं।
- Advertisement -