-
Advertisement
एशियन पैरालंपिक चैंपियनशिप में कृत्रिम पांव पर दौड़ेगा हिमाचल का बेटा अजय
मंडी। भारतीय सेना की यूनिट 12 डोगरा में अपनी सेवाएं दे रहे मंडी (Mandi) जिला के नगवाईं के हवलदार अजय (Havildar Ajay) अक्टूबर, 2022 में चीन में होने जा रही एशियन पैरालंपिक (Asian Para Olympic ) में हिस्सा लेंगे। इससे पहले अजय ने हाल ही में संपन्न हुई 20वीं राष्ट्रीय पैरा एथलीट चैंपियनशिप जो कि भुवनेश्वर में आयोजित की गई में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक व 200 मीटर में रजत पदक जीत कर अपनी युनिट और हिमाचल का नाम रोशन किया है। अजय कुमार ने बताया कि वह मई, 2017 में जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर तैनात था तो उसका पैर लैंडमाइन की चपेट में आ गया।
यह भी पढ़ें:मंडी के मुनीष गुलेरिया बने स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया के प्रमाणित शूटिंग कोच
इस घटना के बाद आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान उसका पैर काटना पडा। इसके उपरांत आर्मी अस्पताल पुणे में आर्टिफिशियल पैर लगाई गई। यहां से ही अजय ने रनिंग इवेंट का अभ्यास करना शुरू किया। अजय कुमार ने बताया कि अब वह एशियन पैरालंपिक में भाग लेने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिला के नगवाईं से संबंध रखने वाले अजय के पिता चुन्नी लाल भी पूर्व सैनिक हैं जो 4 डोगरा युनिट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कारगिल युद्ध के नायक व मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रहे ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने अपने निवास पर हवलदार अजय का टोपी तथा मफलर पहना कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हवलदार अजय एक बहादुर सिपाही है जिसने विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने कहा कि आज अजय देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है, जिसके लिए सभी को उन पर गर्व है।