-
Advertisement
Alert! बैंक की यूजर्स को चेतावनी, इन गलतियों से खाली हो जाएगा अकाउंट
Alert: ICICI बैंक ने ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस (Online Banking Service) का उपयोग करने वाले यूजर्स को चेतावनी (Warning) दी है। बैंक की ओर से यूजर्स को ई-मेल किया गया है जिसमें कहा गया है कि मैलवेयर की मदद से UPI Applications को टारगेट किया जा रहा है। बैंक ने यूजर्स को सावधान रहने के लिए कहा है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे यूजर्स के साथ Scam हो रहा है….और इससे कैसे बचा जा सकता है-
साइबर क्रिमिनल ऐसे कर रहे स्कैम
साइबर क्रिमिनल (Cyber Criminal) कस्टम SMS फॉरवर्डिंग ऐप्स क्रिएट करते हैं। साधारण भाषा में कहें, तो जब भी आप नए डिवाइस पर UPI रजिस्ट्रेशन करते हैं, तो वर्चुअल मोबाइल नंबर को एक मैसेज जाता है। इसके बाद नये डिवाइस पर UPI रजिस्ट्रेशन होता है। इससे स्कैमर्स अपने डिवाइस पर UPI रजिस्ट्रेशन कर देते हैं और कुछ समय बाद यूजर्स को पता लगता है कि उनका बैंक अकाउंट (Bank Account) खाली हो गया है।साइबर क्रिमिनल लोगों को एक ऐप का लिंक भेजते हैं। इसके बाद ये ऐप उसमें इंस्टॉल कर दी जाती हैं। इसलिए आपको काफी अलर्ट रहने की जरूरत होती है। आपको भूलकर भी ऐसी ऐप का यूज नहीं करना है, जिससे आपको नुकसान हो सके। ICICI बैंक कभी भी अपने यूजर्स को कोई SMS व Whatsapp Message नहीं भेजता है, जिसमें उन्हें किसी विशेष मोबाइल न. पर कॉल करने या एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है।
UPI स्कैम से बचने के लिए करें ये काम
अपने मोबाइल डिवाइस को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेट करें। केवल Google Play Store और Apple App Store से एप्लिकेशन इंस्टॉल करें। किसी विश्वसनीय प्रोवाइडर से एंटीवायरस इंस्टॉल करें। ईमेल में संदिग्ध लिंक पर कभी भी क्लिक ना करें। अज्ञात एप्लिकेशन इंस्टॉल करने से बचें। कभी भी अपनी गोपनीय जानकारी जैसे OTP, पासवर्ड, पिन और कार्ड नंबर किसी के साथ साझा न करें। ऐसी धोखाधड़ी की तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर रिपोर्ट करें।