-
Advertisement
हिमाचल: मानसून की विदाई से पहले जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी
शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश में तीन अक्तूबर तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ मैदानी और मध्य पर्वतीय भागों में एक और दो अक्तूबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने प्रदेश मैदानी, निचले व मध्य पर्वतीय कुछ भागों में तीन अक्तूबर तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: अक्टूबर के पहले सप्ताह में विदा लेगा मानसून, इस बार 11 फीसदी कम बरसे बादल
वहीं, उच्च पर्वतीय भागों में 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह की शुरुआत में हिमाचल से मानसून के विदा होने का पूर्वानुमान है। बीते 24 घंटों के दौरान हिमाचल में मानसून सामान्य रहा। इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। मंगलवार रात को कसौली में 70, जुब्बड़हट्टी 53, घुमारवीं 38, नारकंडा 15, शिलारू 14, शिमला-कुफरी-राजगढ़ 13, जंजैहली 11, जोगिंद्रनगर-धर्मशाला 7, करसोग-ठियोग 6, सरकाघाट-मंडी में 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page