-
Advertisement
#Uttarakhand : तपोवन टनल में फंसे सभी 16 लोग किए गए Rescue, देखें रेस्क्यू तस्वीरें और वीडियो
चमोली। उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) जिला में आज सुबह ग्लेशियर (Glacier) टूटने के बाद आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। बाढ़ के कारण 100 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका है तो वहीं तपोवन प्रोजेक्ट साइट की टनल (Tapovan Tunnel) में फंसे लोगों को भी रेस्क्यू (Rescue) कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट की तपोवन टनल में करीब 16 लोग फंसे थे, जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिला के घटनास्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरजी सहित आईटीबीपी (ITBP) के जवान राहत एवं बचाव कार्यों में डटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: #Uttarakhand जल प्रलय : चीन से जोड़ने वाला BRO का मलारी पुल बहा, ब्रिज निर्माण में माहिर जवान भेजे
Our brave ITBP personnel performing rescue operations in Uttarakhand. We are committed to help our people in need. @ITBP_official pic.twitter.com/CYpkZIbp05
— Amit Shah (@AmitShah) February 7, 2021
उत्तराखंड में आई त्रासदी पर नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी (NCMC) ने भी बैठक की है। एनसीएमसी की बैठक कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में उत्तराखंड की वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा हुई। साथ ही तपोवन टनल में फंसे लोगों में से 16 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से इस बाबत बताया गया है कि सुरंग में फंसे लोगों को निकाल लिया गया है। इसके अलावा अभी तक 10 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। एनडीआरएफ के कंट्रोल रूम से जानकारी मिली है कि हादसे के बाद अभी तक संयुक्त ऑपरेशन में 10 लोगों के शव मलबे से बाहर निकाले जा चुके हैं।
ITBP men on a rescue mission near Tapovan, Joshimath Uttarakhand where 16 to 17 persons reported trapped inside a tunnel after a devastating flood in #Dhauliganga Ganga, #Uttarakhand occurred. 3 teams and more than 250 ITBP personnel are deployed in the rescue mission. pic.twitter.com/QdZASY057u
— ITBP (@ITBP_official) February 7, 2021
आपको बता दें कि बाढ़ से तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना को भारी नुकसान हुआ है। तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना में इन दिनों सुरंग निर्माण का काम चल रहा है। रविवार को भी सैकड़ों मजदूर सुरंग निर्माण कार्य में लगे थे। इसी बीच ऋषिगंगा नदी में बाढ़ आने से सुरंग में मलबा भर गया और सुरंग में काम कर रहे करीब 16 मजदूर फंस गए । इसके बाद मौके पर आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमें पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। आईटीबीपी के जवानों की टीम तपोवन की सुरंग में दाखिल हुई और कड़ी मशक्कत के बाद सुरंग निर्माण में लगे मजदूरों को रेस्क्यू किया गया।