- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए विद्यार्थियों (Student) के लिए सभी सरकारी विद्यालय और महाविद्यालय (All educational institutions) 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। 26 नवंबर से ऑनलाइन कक्षाएं (Online Classes) शुरू होंगी। उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों और महाविद्यालयों के कार्यालय 26 नवंबर से कार्यशील होंगे। आठवीं कक्षा तक अध्यापक घर से ही काम करेंगे। 31 दिसंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। नौवीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के सेकंड टर्म एग्जाम तय शेड्यूल के अनुसार 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक लिए जाएंगे।
शीतकाल में बंद रहने वाले शिक्षण संस्थान (educational institutions) एक जनवरी से 12 फरवरी तक बंद रहेंगे। इस दौरान भी ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी, पहली से चौथी कक्षा और छठी से सातवीं कक्षा के बच्चों को उनके एसेसमेंट के आधार पर अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा। सरकार ने पांचवी आठवीं नौवीं और 11वीं कक्षा के बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में लेने का निर्णय लिया है, और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं भी मार्च में ही ली जाएंगी। सचिव शिक्षा विभाग ने दोनों उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाने के आदेश जारी किए हैं।
प्रदेश में सरकारी कार्यालयों के आधे कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम होगा। हर कार्यालय में कर्मचारियों के दो समूह बनाए जाएंगे। एक समूह दस बजे से शाम पांच बजे, जबकि दूसरा साढ़े दस से साढ़े पांच बजे के बीच ड्यूटी (Duty) देगा। तीन-तीन दिन पचास फीसदी स्टाफ ही कार्यालय आएगा। लंच ब्रेक के समय को भी अलग-अलग बांटा जाएगा। क्लास एक और क्लास दो श्रेणी के अधिकारी कार्यदिवस पर रोजाना जाएंगे। कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार हाजिरी का रोस्टर ऐसा बनाया जाएगा कि कर्मचारी हफ्ते में तीन-तीन दिन बारी-बारी से कार्यालय आएंगे।
बाकी कर्मचारी तीन दिन घरों और कार्यालयों से जितना व्यावहारिक होगा उतना वर्क फ्रॉम होम करेंगे। ऐसे कर्मचारी जो कार्यालयों में नहीं हैं, वे स्टेशन छोड़कर नहीं जाएंगे। आपात कार्य के लिए उन्हें कभी भी बुलाया जा सकता है। ऐसे दिव्यांग और अन्य लोगों का सहारा लेकर काम करने वाले कर्मचारियों को कार्यालयों में हाजिरी लगाने से छूट दी जा सकती है। ऐसे कर्मचारियों की दिहाड़ी और मानदेय को नहीं काटा जाएगा।
- Advertisement -