-
Advertisement
डबल इंजन के ब और म से लोग परेशान, अलका लांबा ने साधा बीजेपी पर निशाना
शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा (National Spokesperson of All India Congress Committee Alka Lamba) ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला साधा है। राजधानी शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अलका लांबा ने कहा कि डबल इंजन सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आज सरकार के बम से जनता परेशान है।(ब से बेरोजगारी और म से महंगाई) उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों से बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन आज सरकार विफल नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल: सोलंगनाला में बहे दोनों शव बरामद, सोमवार को हुआ था हादसा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि 17 अगस्त से 23 अगस्त तक कांग्रेस विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। देश के साथ हिमाचल के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में यह विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में बढ़ती महंगाई-बेरोजगारी (inflation unemployment) के मुद्दे को जनता के बीच ले जाने का काम करेगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से दिए गए प्रधानमंत्री के भाषण को लेकर भी हमला साधा। उन्होंने कहा कि लोगों को यह उम्मीद थी कि पीएम नरेंद्र मोदी बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के समाधान की बात करेंगे लेकिन पीएम ने प्राचीर से केवल राजनीतिक बात की। अलका लांबा ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भाषण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।