-
Advertisement
सर्जरी के बाद वापसी के लिए तैयार हैं ये क्रिकेटर, इस टूर्नामेंट में मिलेगा मौका
Shardul Thakur Comeback: मुंबई के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर( All-rounder Shardul Thakur)अपनी सर्जरी के बाद रिकवरी कर चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ईरानी कप से शार्दुल ठाकुर वापसी कर सकते हैं। आईपीएल 2024 ( IPL 2024) के दौरान शार्दुल ठाकुर एंकल इंजरी (Ankle Injuries) का शिकार हो गए थे। जिसके बाद लंदन में 12 जून को सर्जरी (Surgery) हुई। अब ईरानी कप से पहले मुंबई के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। एक खबर के मुताबिक, पिछले दिनों शार्दुल ठाकुर बेंगलुरु में KSCA इलेवन बनाम मुंबई मैच में खेले हैं। हालांकि, इस मैच में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी (Batting) में निराश किया। शार्दुल ठाकुर बल्लेबाज के तौर पर बिना खाता खोले चलते बने। जबकि गेंदबाजी में 29 रन खर्च किए, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरानी कप (Irani Cup) में शार्दुल ठाकुर की वापसी तय है। ईरानी कप का आगाज 1 अक्टूबर से हो रहा है। जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई के सामने रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India)की चुनौती होगी। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर आखिरी बार दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे।