-
Advertisement
Himachal Cabinet के सभी बड़े फैसले, पढ़ें किसका मानदेय बढ़ा तो अनाथ बच्चों को भी राहत
शिमला। हिमाचल कैबिनेट बैठक में आज बड़े फैसले (Himachal Cabinet Decisions) लिए गए। इनमे कॉलेज छात्रों के प्रमोशन से लेकर आशा वर्कर्स और रोजगार से जुड़े कई फैसले शामिल हैं। इस खबर में आपको सात जुलाई को हुई कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) के सभी फैसलों की बिंदुवार जानकारी दी जाएगी। हालांकि यहां हम यह स्पष्ट कर दें कि कॉलेज के फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के छात्रों को तो प्रमोशन दी जा रही है, लेकिन क्या इसमें पॉलिटेक्निक और एचपीटीयू के छात्र भी शामिल हैं या नहीं ये साफ नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें: Big Breaking : कॉलेज के फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों की प्रमोशन पर फैसला
- आशा वर्करों के मासिक मानदेय में 700 रुपए की वृद्धि की गई है। उन्हें अब 2000 की जगह 2700 रुपए मासिक मानदेय दिया जाएगा।
- अनाथ हुए बच्चों के लिए प्रदेश सरकार ने बाल उद्धार योजना के तहत 1500 रुपए प्रति माह देने का फैसला
- सामाजिक, अकादमिक, मनोरंजन, राजनीतिक, सांस्कृतिक समारोहों सहित विवाह में लोगों की उपस्थिति की संख्या में वृद्धि।
- इंडोर समारोहों में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत और अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी।
- खुले स्थान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मैदान की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति की अनुमति।
- प्रमुख पर्यटन स्थलों पर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक कोविड उपयुक्त व्यवहार सुनिश्चित करेंगे।
- 2 से 13 अगस्त, 2021 तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित होगा।
- कोविड-19 के कारण अपने माता व पिता दोनों को खोने वाले बच्चों के लिए सीएम बाल उद्धार योजना।
- योजना के अंतर्गत ऐसे बच्चों को प्रतिमाह 1500 रुपए की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जा सकेगी।
- आशा कार्यकर्ताओं का वर्तमान में दिए जा रहे अतिरिक्त मानदेय को 2000 रुपए से बढ़ाकर 2750 रुपए किया गया।
- नई शिक्षा नीति को क्रियान्वित होगी। तीसरी, पांचवी और आठवीं कक्षाओं के प्रश्नपत्र हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड तैयार करेगा।
- इन कक्षाओं की मार्किंग और परीक्षा परिणाम क्लस्टर, खंड व जिला स्तर पर घोषित किए जाएंगे।
- प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा के लिए 2018 से 2020 बैच को स्कूल इंटर्नशिप में छह सप्ताह की छूट प्रदान करने को मंजूरी।
- सभी स्कूल आगामी आदेशों तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन कक्षाएं पूर्व की भांति जारी रहेंगी।
- कॉलेजों के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में स्तरोन्नत करने का फैसला।
- महाविद्यालयों में नए दाखिले और नवीकरण इस वर्ष जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में आरंभ होगा।
- नए शैक्षिक वर्ष के लिए स्नातक कक्षाएं 6 अगस्त, 2021 से शुरू होगी।
- कांगड़ा जिला में 200 बिस्तरों की क्षमता वाले नागरिक अस्पताल नुरपुर चिकित्सा अधीक्षक का एक पद सृजित करने का निर्णय।
- अनाथ बच्चों और 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को बिना प्रीमियम हिमकेयर योजना के अन्तर्गत लाया जाएगा।
- इससे 1500 अनाथ बच्चे और 70 वर्ष से अधिक आयु वाले 16304 वरिष्ठजन लाभान्वित होंगे।
- टांडा मेडिकल कॉलेज में 12.50 करोड़ रुपए की लागत से एमआरआई मशीन स्थापित करने का फैसला।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group