-
Advertisement
‘स्त्री 2’ के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को बढ़ा चढ़ा कर बताने का आरोप, ट्रेड एक्सपर्ट बोले- सब फेक
Stree-2 Earning : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Bollywood actress Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘स्त्री 2’ (Bollywood actress Shraddha Kapoor’s film ‘Stree 2’) की सफलता के दावों पर सवाल उठ रहे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स ने कहा है कि फिल्म के ब्लॉकबस्टर (Blockbustor) होने के दावे फर्जी हैं। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी और इसकी सफलता के बाद दिनेश विजन ने दावा किया था कि यह ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘एनिमल’ (Pathan And Animal) से बड़ी फिल्म है, लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट्स (Trade Experts) ने इस दावे को खारिज कर दिया है।
‘स्काईफोर्स’ की रिलीज टलने से भी उठ रहे सवाल
ट्रेड एक्सपर्ट नरेंद्र गुप्ता (Narendra Gupta) ने कहा कि फिल्म ‘स्त्री 2’ की कमाई को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है, ये आंकड़े फर्जी हैं। फिल्म की सफलता के बीच दिनेश विजन की अगली फिल्म ‘स्काईफोर्स’ (SkyForce) की रिलीज टलने से सवाल उठ रहे हैं। गुप्ता ने कहा कि फिल्म को पहले हफ्ते में 300 करोड़ के पार दिखाने की कोशिश में फर्जी आंकड़े जारी किए गए हैं। अगर फिल्म इतनी बड़ी हिट है तो ‘स्काईफोर्स’ की रिलीज से क्यों डर रही है? साथ ही स्त्री 2 की कॉरपोरेट बुकिंग के भी सवाल उठ रहे हैं।
‘स्त्री 2’ ने पहले हफ्ते में 291.65 करोड़ कमाए
फिल्म ‘स्त्री 2’ ने पहले हफ्ते में 291.65 करोड़ रुपये कमाए हैं, लेकिन 300 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया है। फिल्म ने 11वें दिन एक नया रिकॉर्ड (Record) बनाया है, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल नेट कलेक्शन अभी तक 384.55 करोड़ रुपये ही हुआ है। यह फिल्म का असली नेट कलेक्शन है और इसका सिर्फ 40 फीसदी ही निर्माता को मिलने वाला है।