- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों में हुई धांधली का मुद्दा आज कल गर्माया हुआ है जिसके चलते आज नौकरियों में धांधली के आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा ने डीसी हमीरपुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर जांच की मांग की । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दवाब के कारण योग्यता को दरकिनार करते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश विश्वविद्यालय में हुआ यह मामला शर्मनाक है। सुनील शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की सिलेक्शन कमेटी में इंटरव्यू में उच्च शिक्षा को नजरअंदाज किया है ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि बीजेपी सरकार शिक्षण संस्थाओं का राजनीतिकरण कर रही है और संविधान और पात्रता एवं योग्यता नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने चहेतों को उच्च पदों पर आसीन कर रही है जो कि देश और प्रदेश के लिए खतरे की घंटी है।
- Advertisement -