-
Advertisement
दिल्ली से कुल्लू-धर्मशाला हवाई उड़ान के रेट और टाइम टेबल तय, 8500 में मिलेगी सुविधा
शिमला। हिमाचल में आने वाले पर्यटकों (Tourist) के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें बसों और टैक्यिों के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। वहीं वह कम समय में हिमाचल भी पहुंच पाएंगे। इसके लिए एलायंस इंडिया (Alliance India) 9 दिसंबर से अपनी हवाई सेवाएं (Air Services) शुरू करने जा रही है। एलायंस इंडिया दिल्ली से पहले सीधे शिमला के लिए उड़ान भरेगा। यहां से वह प्रदेश के कुल्लू और धर्मशाला के लिए उड़ाने संचालित करेगा। यानी की दिल्ली से सभी यात्री पहले सीधे शिमला (Shimla) आएंगे, और उसके बाद ही शिमला से कुल्लू और धर्मशाला जा पाएंगे। एलायंस इंडिया ने शनिवार को हिमाचल के सभी एयर रूटों के की समय सारिणी और हवाई टिकटों के रेट जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: शिमला में 380 कर्मचारियों ने की मतगणना रिहर्सल, आठ को निकलेंगे नतीजे
शिमला से धर्मशाला के लिए सप्ताह में तीन दिन होगी उड़ान
दिल्ली से शिमला के बीच हर रोज उड़ान होगी, लेकिन शिमला से धर्मशाला के लिए हफ्ते में 3 दिन उड़ान होगी। यह उड़ानें शिमला से सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को होगी। शिमला से कुल्लू के लिए हफ्ते में 4 दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को फ्लाइट होगी। वहीं किराये की बात करें तो दिल्ली से शिमला का किराया 3,362 रुपए प्रति यात्री निर्धारित किया गया है। फ्लाइट दिल्ली (Delhi) से सुबह 6:10 बजे उड़ान भरेगी और 7:20 बजे शिमला पहुंचेगी। इसके बाद शिमला से 10:00 बजे वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और 11:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं शिमला से कुल्लू और धर्मशाला (Dharamshala) का किराया एक जैसा 5138 रुपए तय किया गया है, यानी दिल्ली से कुल्लू और धर्मशाला पहुंचने के लिए यात्रियों को 8500 रुपए किराया चुकाना होगा।
शिमला से कुल्लू और धर्मशाला की समयसारिणी
शिमला से धर्मशाला के लिए हवाई उड़ान का समय 7:40 का रहेगा और 8:30 पर धर्मशाला में लैंड करेगा। धर्मशाला से शिमला के लिए हवाई जहाज 8:50 पर उड़ान भरेगा और शिमला एयरपोर्ट पर 9:40 पर लैंड करेगा। शिमला से कुल्लू (Kullu) के लिए हवाई जहाज के उड़ने का समय सुबह 7:40 का रहेगा और भुंतर एयरपोर्ट पर 8:30 पर लैंड करेगा। भुंतर से शिमला के लिए हवाई जहाज 8:50 पर उड़ान भरेगा और शिमला एयरपोर्ट पर 9:40 पर लैंड करेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group