-
Advertisement
कमाल की फुर्ती! कैप्टन के एक कैच ने पलटा पूरा खेल, Video देख हिल जाएगा दिमाग
Amazing: नेशनल डेस्क। आज तक आपने क्रिकेट मैच (Cricket) में कई कैच देखे होंगे लेकिन यकीन मानिए ऐसा कैच कभी नहीं देखा होगा। चीते जैसी कमाल की फुर्ती (Amazing Speed), हाई जंप और एक हाथ से कमाल का कैच देखकर आपका दिमाग जरूर हिलने वाला है। सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कैप्टन (Captain of Sunrisers Eastern Cape) ने यह कैच कर पूरा खेल पलट दिया है। सचमुच यह विरोधी की कमर तोड़ने वाला कैच था।
𝐈𝐬 𝐢𝐭 𝐚 𝐛𝐢𝐫𝐝, 𝐢𝐬 𝐢𝐭 𝐩𝐥𝐚𝐧𝐞.. 𝐧𝐨 𝐢𝐭 𝐢𝐬 𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫 𝐀𝐢𝐝𝐞𝐧. 🦸♂️#Betway #SA20 #Playoffs #SECvDSG #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/WFz4dZJvPW
— Betway SA20 (@SA20_League) February 6, 2024
एडेन मार्कराम ने गजब का कैच पकड़ा
दरअसल, 6 जनवरी को साउथ अफ्रीका टी20 लीग का पहला क्वालीफायर न्यूलैंड्स केपटाउन (Qualifier Newlands Cape Town) में खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जाइंट्स को 51 रन से मात दी। इसी जीत के साथ पूरी टीम एसए 20 के फाइनल में भी पहुंच गई है। डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कैप्टन एडेन मार्कराम ने ये गजब का कैच पकड़ा। बस फिर क्या था मैदान पर लगे कैमरों में इस हैरतअंगेज लम्हें को कैप्चर कर लिया गया जो कि अब पूरी दुनिया के सामने है। एडन मार्करम का ये कैच मैच में उस नाजुक मोड़ पर पकड़ा गया था, जहां पर डरबन सुपर जायंट्स के लिए और विकेट गंवाने की गुंजाइश नहीं थी। लेकिन, सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान ने तो गजब कैच लपक कर पूरा मैच ही पलट दिया। कैप्टन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।