-
Advertisement
आमिर खान के साथ ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगे सनी देओल, हुआ ऐलान
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन (Amir Khan Production) की अगली फिल्म ‘लाहौर, 1947’ का मंगलवार को ऐलान कर दिया। इस फिल्म में गदर2 के हीरो सनी देओल (Sunny Deol) का लीड रोल होगा। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही यह आमिर खान प्रोडक्शन की 17वीं फिल्म होगी।
हिट रही है सनी-संतोषी की जोड़ी
राजकुमार संतोषी और सनी देओल इससे पहले ‘घायल’, ‘दामिनी’, और ‘घातक’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट (Blockbuster Hits) फिल्में दे चुके हैं। इस जोड़ी के रिकॉर्ड को देखते हुए माना जा रहा है कि सनी देओल और राजकुमार संतोषी एक और धांसू हिट देने को तैयार हैं। मालूम हो कि सनी देओल की ‘गदर-2’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई है, जिसने 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है।
सनी-आमिर में हुई है टक्कर
मालूम हो कि सनी देओल और आमिर खान 90 के दशक में कॉम्पटिटर रह चुके हैं। साल 1990 में दोनों की फिल्में एक साथ रिलीज हुई थीं। सनी देओल की ‘घायल’ और आमिर खान की ‘दिल’ एक ही दिन रिलीज हुई थी। इसके बाद 1996 में ‘राजा हिंदुस्तानी’ और ‘घातक’ का क्लैश हुआ था। फिर 2001 में ‘गदर’ और ‘लगान’ एक ही दिन रिलीज हुई थीं। अब पहली बार दोनों ने किसी प्रोजेक्ट पर हाथ मिलाया है।
यह भी पढ़े:कंगना की फिल्म तेजस के टीजर में देशभक्ति से भरे दमदार डायलॉग्स
बंटवारे पर आधारित है फिल्म की कहानी
बात करें फिल्म ‘लाहौर 1947’ की कहानी की तो फिर एक बार आमिर खान पाकिस्तान (Pakistan) जाएंगे और फिल्म की कहानी एक मशहूर नाटक ‘जिस लाहौर नहीं देख्या ओ जमाई नहीं’ पर आधारित होगी। 1980 में लिखी गई इस किताब की कहानी 1947 में भारत-पाक बंटवारे (Indo-Pak Partition) पर आधारित होगी। किताब की कहानी लखनऊ के एक मुस्लिम परिवार के बारे में होगी जो बंटवारे के बाद पाकिस्तान चला जाता है।