-
Advertisement
अमित शाह बोले : कश्मीर से अनुच्छेद 370 हट सकती है, किसी को नहीं था विश्वास
धर्मशाला/पांवटा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार (Himachal Pradesh Vidhansabha election campaign) के आखिरी दिन कांग्रेस और बीजपी ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिला कांगड़ा में पालमपुर के सुलह और सिरमौर जिला के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में जनता को संबोधित किया। इस दौरान जहां अमित शाह ने मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांधे। वहीं कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) हिमाचल को अपना घर मानते हैं। इसलिए यहां से उनका खास लगाव है। जिसके चलते हिमाचल के विकास के लिए उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी। वहीं अमित शाह ने कहा कि किसी को विश्वास नहीं था कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हट सकती है। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने यह कर दिखाया।
यह भी पढ़ें:मोदी सरकार विकास के साथ देश की विरासत का सम्मान करने में लगी : योगी आदित्यनाथ
वहीं अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस पर भी जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास नरेंद्र मोदी है, जगत प्रकाश नड्डा है, अनुराग ठाकुर है,जयराम ठाकुर है पर कांग्रेस के पास केंद्र में भी मां बेटा हैं और प्रदेश में भी मां बेटा हैं। आगे बढ़ना है तो किसी राजा व रानी के घर में जन्म लेना पड़ता है। लेकिन राहुल बाबा को पता नहीं अब राजा रानियों का जमाना चला गया है, अब जनता का समय आ गया है। अमित शाह ने कहा जो कांग्रेस पहले भ्रष्टाचार और घोटाले करती रही, अब वही कांग्रेस हिमाचल की जनता को गारंटियां दे रही है। लेकिन हिमाचल की जनता काम मांगती है गारंटियां नहीं मांगती। कांग्रेस के ऐसे लोग गारंटिया दे रहे है जो बेल पर हैं।
निर्मला सीतारमण ने गिनाईं डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां
हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने हिमाचल में डेरा जमाए रखा। आज बीजेपी नेत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी को सता में लाने की लोगों से अपील की। निर्मला सीतारमण ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल में अथाह विकास करवाया है। देश सहित प्रदेश में कोविड महामारी के बावजूद भी प्रदेश में विकास कार्य रूकने नहीं दिए गए। प्रदेश को एम्स से लेकर हिमाचल के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, बल्क ड्रग पार्क जैसी बड़ी सौगातें दीं। इन सौगातों का आने वाले समय में हिमाचल की जनता को फायदा मिलेगा। वहीं उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र पर बात करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए की बीजेपी ने कई घोषणा कर महिला सशक्तिकरण का बल दिया है।