-
Advertisement
अमित शाह बोले-एलएसी की चिंता नहीं,आईटीबीपी है ना,एक इंच जमीन नहीं ले सकता कोई
बंगलूरू। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का (Chinese Soldiers) चीनी सैनिकों के साथ तवांग (Tawang) में हुई भारतीय सेना की झड़प (Indian Army’s Clash) बाद बड़ा बयान सामने आया है। शाह ने कहा है कि आईटीबीपी जवानों के रहते हुए मुझे यह सोचने की जरूरत नहीं है कि चीन एलएसी (LAC) पर कुछ कर सकता है। शाह ने ये बात आईटीबीपी (ITBP) के आवासीय एवं गैर आवासीय परिसर के उद्घाटन समारोह में ये बात कही।
Inaugurating and laying the foundation stone of various projects of ITBP and BPR&D in Devanahalli, Bengaluru. Watch live! https://t.co/LUOuszskxp
— Amit Shah (@AmitShah) December 31, 2022
गृह मंत्री ने कहा कि आईटीबीपी सबसे दुर्गम क्षेत्र में काम करने वाला हमारा सुरक्षा बल है। उन्होंने कहा कि हम कल्पना भी नहीं कर सकते कि माइनस 42 डिग्री सेल्सियस तापमान में देश की सीमाओं की सुरक्षा करना कितना दृढ़ मनोबल होता है।
यह भी पढ़ें:Big Breaking : पीएम मोदी का कैबिनेट विस्तार जल्द,नड्डा की होगी वापसी !
शाह ने कहा कि जब हमारे आईटीबीपी के जवान (ITBP Personnel) सीमा (Border) पर तैनात होते हैं तो किसी की भी हिम्मत नहीं है कि भारत की एक इंच जमीन पर अतिक्रमण कर पाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group