- Advertisement -
शिमला। एचपीयू में आज छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं बीच हिंसक झड़प हुई है। इस झड़प में तीन कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए डीडीयू अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल कैंपस में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है, फिलहाल दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं की हरकतों पर नजर रखी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह समरहिल चौक पर एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं में कहासुनी हो गई। इसके बाद आटर्स ब्लॉक के बाहर कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। छात्र संगठनों ने एक दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। वहीं, कुछ कार्यकर्ता कैंपस में लोहे की रॉड और डंडें लेकर भी पहुंचे । इस बीच हिंसा का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं को तितर बितर किया। इसके बाद रसायन विज्ञान विभाग में फिर से छात्रों के बीच भिड़ंत हो गई। एचपीयू परिसर में घटना के बाद माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है। दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हिंसा के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही दोनों संगठनों ने अपने अपने कार्यकर्ताओं के घायल होने का दावा किया है।
- Advertisement -