-
Advertisement
मणिपुर हिंसा पर बोले शाहः हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराई जाएगी हिंसा की जांच
मणिपुर हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य में शांति बहाल करने के लिए हम काम कर रहे हैं। हिंसा की जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराई जाएगी। शांति समिति का गठन किया जा रहा है। इंफाल में मीडिया से बातचीत दौरान गृहमंत्री कहा कि पिछले छह वर्षों से जब से मणिपुर में बीजेपी की सरकार आई मणिपुर बंद, कर्फ्यू और हिंसा से मुक्त हो गया था। मणिपुर में डबल इंजन की सरकार ने विकास के सभी पैमानों में अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की। पिछले एक महीने में मणिपुर में हिंसक घटनाएं हुई हैं, जिन नागरिकों की हमल की हिंसा में मृत्यु हुई है उनके परिजनों के प्रति पीएम मोदी, मेरी तरफ से और भारत सरकार की तरफ से संवेदना व्यक्त करता हूं।
Addressing a press conference in Imphal, Manipur https://t.co/VLQygUaNUR
— Amit Shah (@AmitShah) June 1, 2023
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उन्होंनें 11 अलग-अलग पार्टियों के नेताओं से बातचीत की है। हर क्षेत्र के लोगों और महिलाओं से भी बात हुई है। अस्थाई कैंपों का दौरा किया है। प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों के साथ भी शांति स्थापना के लिए चर्चा हुई है। 29 अप्रैल को मणिपुर हाईकोर्ट के एक जल्दबाजी भरे फैसले के कारण यहां पर जातीय हिंसा और दो ग्रुप के बीच में हिंसा की शुरुआत हुई। दोनों पक्षों को शांति और सद्भाव बनाए रखने की दिशा में काम करना चाहिए। एक राहत और पुनर्वास पैकेज को भी तैयार किया गया है। हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये केंद्र सरकार और 5 लाख रुपये मणिपुर सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। यह राशि DBT के माध्यम से पीड़ितों को हस्तांतरित की जाएगी।
यह भी पढ़े:मणिपुर हिंसा: चानू समेत कई खिलाड़ी लौटा देंगे मेडल, केंद्र से जल्द शांति बहाल करने की रखी मांग