-
Advertisement
लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में लागू होगा CAA , अमित शाह का बड़ा ऐलान
पंकज / नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों (Lok Sabha Elections) के बीच बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि पूरे देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) लागू हो जाएगा। शाह ने ये बात एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा मैं साफ कर देना चाहता हूं कि सीएए किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनेगा। इसका उद्देश्य केवल धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे पाकिस्तानी अफगानिस्तानी और बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों को नागरिकता देना है।
उद्देश्य, प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करना
पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई (PM Narendra Modi-led government) वाली सरकार द्वारा पेश किए गए सीएए (CAA) का उद्देश्य हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों सहित सताए गए गैर.मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करना है जो 31 दिसंबर 2014 से पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भारत आए हैं।