-
Advertisement
उत्तराखंड पहुंचे अमिताभ बच्चन, दीदार के लिए एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़
डोईवाला/देहरादून। अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। 26 मार्च से हरिद्वार में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी, जो एक अप्रैल तक चलेगी। फिल्म का नाम गुड बॉय है। फिल्म में अमिताभ बच्चन अहम भूमिका हैं। साथ ही अभिनेत्री राश्मिका मंदाना भी हैं। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन विशेष चार्टड विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर स्टाफ ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाईं। भारी भीड़ के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अमिताभ बच्चन को टर्मिनल से बाहर लाया गया। देहरादून एयरपोर्ट से वह नरेंद्रनगर के लिए रवाना हुए। जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन विशेष चार्टड विमान से आज सुबह करीब दस बजे मुंबई से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे।
यह भी पढ़ें- ‘दसवीं’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, देहाती जाट अवतार में दिखे अभिषेक बच्चन
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही उनके समर्थक उनकी एक झलक पाने के लिए एकत्र हो गए। लेकिन अमिताभ बच्चन की सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि कोई भी उनके करीब नहीं जा पाया। सुरक्षा कर्मियों द्वारा अमिताभ बच्चन को टर्मिनल से बाहर लाया गया। जिसके बाद वह कार में सवार होकर नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा के लिए रवाना हो गए।
–आईएएनएस