-
Advertisement
ऐसे पड़ा अमिताभ बच्चन के बंगले का नाम प्रतीक्षा, पढ़ें मजेदार किस्सा
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों छोटे पर्दे पर शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में अमिताभ बच्चन अक्सर अलग-अलग किस्से बताते रहते हैं। हाल ही में शो के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने बताया कि उनके बंगले का नाम प्रतीक्षा क्यों रखा गया और किसने रखा।
ये भी पढ़ें-महमूद थे अमिताभ बच्चन के गॉडफादर, संघर्ष के दिनों में की थी काफी मदद
अमिताभ बच्चन ने बताया कि लोग उनसे पूछते हैं कि उन्होंने अपने घर का नाम प्रतीक्षा क्यों रखा तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैंने ये नाम नहीं चुना था, बल्कि मेरे पिता हरिवंश राय बच्चन ने चुना था। उन्होंने कहा कि एक बार मैंने भी अपने पिता से यही सवाल किया था। जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें बताया कि उनकी एक कविता है, जिसकी एक लाइन कहती है- स्वागत सबके लिए है पर नहीं है किसी के लिए तो प्रतीक्षा।
इसके अलावा अमिताभ ने एक और किस्सा भी सुनाया। अमिताभ ने बताया कि उनकी पहली नौकरी कलकत्ता की एक कंपनी में बतौर एग्जीक्यूटिव की थी। इसी नौकरी में जब उन्हें पहली सैलरी मिली तो वे पिता हरिवंश राय बच्चन के लिए तोहफा लेकर गए थे। इसके बाद दिल्ली पहुंचकर जब उन्होंने अपने पिता को तोहफा दिया तो उन्हें बहुत गर्व हो रहा था, लेकिन जैसे ही उन्होंने तोहफा खोला तो घड़ी गायब थी। उन्होंने बताया कि दिल्ली पहुंचने पर जब वो नहा रहे थे तो किसी ने वो घड़ी चुरा ली थी।
बता दें कि अमिताभ बच्चन का बंगला प्रतीक्षा (Prateeksha), जुहू में मौजूद है। पहले प्रतीक्षा में अमिताभ अपने माता-पिता के साथ रहते थे, फिर बाद में उनके गुजरने के बाद अमिताभ दूसरे बंगले जलसा में शिफ्ट हो गए। अब अमिताभ अपने परिवार के साथ जलसा में ही रहते हैं, लेकिन अक्सर वक्त बिताने के लिए वे प्रतिक्षा में भी जाते रहते हैं।