- Advertisement -
भदोही। कानपुर मुठभेड़ के बाद से उत्तर प्रदेश की पुलिस अलर्ट मोड में है। पूर्वांचल के भदोही जिले में देर रात दो बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ (Encounter) में एक बदमाश ढेर हो गया, इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भदोही के एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि भदोही जिले (Bhadohi district) के सुरियावां निवासी दीपक उर्फ रवि पुत्र छोटेलाल बदमाश पर 50,000 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी वाराणसी की जेल से फरार था। इस पर भदोही जिले में 25,000 रुपये, अंबेडकरनगर में 15,000 रुपये और वाराणसी जिले में 10,000 रुपये का इनाम घोषित था।
सोमवार देर रात लगभग 1:30 बजे जब थानाध्यक्ष सुरियावां व स्वाट प्रभारी चेकिंग में थे तो चकिया तिराहे पर दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। जब उन्हें रोकने के लिए कहा गया तो बदमाशों ने पुलिस (Police) पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसमें स्वाट टीम के कांस्टेबल सचिन झा के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी और स्वाट प्रभारी अजय सिंह के पैर में गोली लग कर पार हो गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मारा गया और दूसरा फायर करता हुआ भाग गया। भागे हुए बदमाश की पुलिस तलाश जारी है। मृतक बदमाश को घायल अवस्था में सीएचसी सुरियावां व स्वाट प्रभारी अजय सिंह को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के खिलाफ अलग-अलग जिलों में कुल 14 मुकदमा दर्ज हैं।
- Advertisement -